Today's Scorpio Career Horoscope|Free Scorpio Career Prediction
वृश्चिक दैनिक Career राशिफल (29-09-23 )
करियर में कई बड़े अहम बदलाव हो सकते हैं। आज के दिन आपको नई नौकरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। जो छात्र विदेश जाकर हाई-स्टडी करना चाहते हैं वो अपना यह सपना साकार कर सकते हैं। भाग्य आपका साथ देगा, आप जो भी करना चाहते हैं उसे हासिल करने में आप सफलता पाएंगे। आपके काम को किसी इनाम से नवाजा जाएगा। आज का दिन आपकी प्रोमोशन होने के भी बहुत प्रबल योग बन रहे हैं।
वृश्चिक राशि वालों के लिए करियर
वृश्चिक राशि के लोग अपने कार्यक्षेत्र में एक्टिव और प्रयत्नशील लोग होते हैं। अपने काम को पूरा करने में सदैव ही प्रयासरत रहते हैं। यह यदि कोई भी काम अगर करने की सोचते हैं तो उसको अपनी पूरी क्षमता के साथ करते हैं। वृश्चिक राशि मंगल के प्रभाव वाली राशि है इसलिए इस राशि के लोग अपने काम में बहुत ही मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं। काम और उसमें सफलता की प्राप्ति पर इनका ध्यान रहता है। किसी भी काम को करने के लिए यह लोग सोच विचार करके ही काम करना पसंद करते हैं, और जब यह काम में शामिल होते हैं तो उसे पूरी हिम्मत और मेहनत से करते हैं। वृश्चिक राशि लगनशील होती है, और मानसिक तौर हर पहलू पर ध्यान देने की कोशिश भी करते हैं। अपने काम को यह लोग सबसे बेहतर ढंग से करना चाहते हैं। इस राशि के लोग अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत में कमी नहीं रहने देते हैं और अपने काम को इमदारी के साथ करते हैं। पुलिस सुरक्षा बल, सेना या फिर होटल खान-पान , या फिर खदानों में काम करने वाले कुशल कारीगर, तकनीकी क्षेत्र में भी बहुत बेहतर करने वाले होते हैं। यह लोग किसी भी साहसिक काम को भी दिलेरी से करने की हिम्मत रखते हैं।
नौकरी
वृश्चिक राशि वाले ऐसे कामों में अच्छा कर सकते हैं जिसमें नेतृत्व करने, या कोई न कोई रोमांच भरा हो। नौकरी में टीम लीडर के रुप में यह लोग अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं । यदि इस राशि के लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हों या फिर किसी पेशे से सम्बन्ध रखते हों तो इनकी प्रतिभा का लोहा आस-पास के सभी लोग मानते हैं । खेल-कूद या फिर कोई धातु उद्योग क्षेत्र से जुड़े कामों में यह बेहतर कर सकते हैं। बैंक हो या फिर अभियंत्री दोनों में अपना अच्छा प्रदर्शन करने का गुण रखते हैं। आर्किटेक्चर, मार्केटिंग, कैमिकल इंडस्ट्री, कमांडर या सेना में यह सभी अच्छा कर सकते हैं। वृश्चिक राशि वालों की चपलता सराहनीय होती है, क्रियाशील और सजग रहने के कारण अपनी नौकरी में विरोधियों और प्रतिद्वंदियों को परास्त करने में भी समर्थ होते हैं। वृश्चिक राशि वालों का मुकाबला करना सरल नहीं होता है। इनमें लड़ने आख़िरी लम्हे तक लड़ने का साहस भी होता है और यह आसानी से पराजय स्वीकार नहीं करते। बाहरी रूप से यह अपनी शत्रुता या प्रतिस्पर्धा का परिचय नहीं देते परन्तु मन से यह अपने विरोधियों पर जीत हासिल करने की कोशिशों में लगे रहते हैं।
बिजनेस
वृश्चिक राशि के लोग व्यवसाय के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने में योग्य होते हैं। अपने आस पास के लोगों की स्थिति को समझ लेने की इनमें अच्छी प्रतिभा होती है और आत्मकेंद्रित होने के कारण यह लोग सटीकता से से अपनी नीतियों को लागू भी करना जानते हैं। यह समाज सेवा से जुड़े कार्य कर सकते हैं। कोई अपनी कानून से संबंधित फर्म खोल सकते हैं होटल और संपत्ति से जुड़े काम भी कर सकते हैं। केमिस्ट या फिर कोई दवाइयों का व्यापार भी कर सकते हैं। यह कोइ शिक्षा संस्थान या फिर खेल अकादमी भी खोल कर सकते हैं। जिम या फिर फिटनेस सेंटर का काम भी इनके लिए बेहतर रहता है। प्रबंधन या जासूस एजेंसी के कार्यों में भी इनकी अहम भूमिका हो सकती है।