मेष राशिफल 2022

मेष राशि : नया साल, नई उमंग और नई जिम्मेदारियां, मेष राशिवालों को इन तीनों ही क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए बैलेंस बनाकर चलना होगा। फाइनेंसियल स्तर पर पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट इस साल काम आ सकते हैं। बहरहाल आपको उन चीजों पर अधिक ध्यान देना होगा जिसमें निवेश कर आप भूल चुके हैं। अपनी याददश्त को थोड़ा बुलंद करना होगा। बात करें करियर की तो इस साल आप वो रॉकेट साबित हो सकते हैं जो अपनी मंजिल पर तो जरूर पहुंचेगा लेकिन कई सारी विषमताओं से लड़ने के बाद। हेल्थ साल 2022 की शुरुआत में तो आपका साथ देगा लेकिन कुछ महीनें ऐसे भी हो सकते हैं जब आपको मानसिक परेशानियों से दो चार होना पड़ें। लव लाइफ अपनी रफ़्तार से चलते हुए मंज़िल खुद तलाश लेगी, आपको केवल समय के साथ बहते जाना होगा। 

आर्थिक जीवन : साल की शुरुआत तो धमाकेदार हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपकी स्थिति हेरा-फेरी के सुनील शेट्टी की तरह हो सकती है, यानि कि आपके पास पैसे कमाने का सोर्स तो होगा लेकिन वहां तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह साल काफी तेजी से बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और बिजनेस में तरक्की पाने का मौका मिल सकता है। साल के आखिर में अपनी प्रॉपर्टी में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 

करियर : कहते हैं संघर्ष के बाद जो सफलता मिलती है उसका स्वाद ही कुछ और होता है। यह साल आपको कुछ ऐसे ही अनुभव करवाने वाला। यदि आप प्राइवेट जॉब में हैं तो साल के शुरुआत में आपकी जिम्मेदारियों में इजाफ़ा हो सकता है। घबराए नहीं क्योंकि यह साल के मध्य में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लगातार नौकरी के लिए प्रयास करने वालों के राह की मुसीबतें कम तो नहीं होंगी लेकिन उनसे लड़ते हुए आप अपनी मंज़िल हासिल करने में सफल हो सकते हैं 

स्वास्थ्य : सेहत के मामले में साल की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन जरा सी भी असावधानी बरतने से आपको लेनी देनी की पड़ सकती है। मॉर्निंग वॉक, रोजाना एक्सरसाइज और बैलेंस डाइट को अपनी जिंदगी में तवज्जों दें। इसके साथ ही साथ जो लोग प्री-डायबिटिक हैं उन्हें अपने खान पान पर ख़ास कंट्रोल रखना होगा। शारीरिक परेशानियों से बचने के लिए हेल्थ को महत्व देने के अलावा आपके पास दूसरा और कोई चारा नहीं है। साल के अंत में कुछ मानसिक परेशानियों से सामना हो सकता है,  दरकिनार करना आपके लिए आवश्यक होगा। 

प्रेम संबंध : प्यार हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। हालांकि आपके इस अहम हिस्से में इस साल कुछ ख़ास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। केवल उनकी जिंदगी में चेंज आ सकता है जो अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लेना का सोच रहे हैं। जी हाँ शादी आपकी लव-लाइफ में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। दूसरी तरफ बात करें उनकी जिन्होनें शादी का लड्डू पहले ही चखा हुआ है। पति-पत्नी अपनी लाइफ को पहले से ज्यादा सिंपल बनाने का प्रयास कर सकते हैं। साल के शुरुआत में हॉलिडे पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। 

क्या करें : हर मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद में बूंदी चढ़ाएं। 

क्या न करें : अपने अहंकार को खुद पर हावी न होने दें।

आप Daily Horoscope in HindiWeekly Horoscope in hindiFinancial Horoscope 2022 and kundli milan पर क्लिक करके इनके बारे में भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।