जन्म तिथि के अनुसार व्यवसाय का चयन

 व्यवसाय का चयन

यदि आप किसी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और उसके लिए एक सही मार्गदर्शन की तलाश में यहां तक आए हैं तो यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जिसकी सहायता से आपको इस विषय में बहुत सहायता मिल सकती है।

यहां पर एक कैलकुलेटर है जिसकी सहायता से आप अपने लिए उत्तम व्यापार का चुनाव कर सकते हैं।

चलिए शुरू करते हैं –

नोट – जल्द ही यह कैलकुलेटर आप सभी के लिए इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। तब तक के लिए आप यहां मौजूद जानकारी प्राप्त कर अपनी दुविधा दूर कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं, हमारे वेबसाइट पर जितने भी कैलकुलेटर उपलब्ध है वह आपको आपकी जन्म कुंडली/Birth Chart के आधार पर ही परिणाम देते हैं। इसकी सहायता से ज्योतिष आपके लिए सबसे उत्तम व्यवसाय का सुझाव दे सकते हैं।

इसके साथ साथ ज्योतिष में कुछ और उपकरण है जिसकी सहायता से आपके व्यापार को सफलता की राह पर ले जाया जा सकता है। उन सभी उपकरणों के बारे में मैं आपको इस लेख के जरिए बताने वाला हूं।

जन्म तिथि के आधार पर व्यापार/Business by date of birth

हर व्यक्ति के पास व्यापार के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं। यदि आपको अपने लिए सबसे उत्तम व्यापार का चुनाव करना है, तो आपको व्यापार शुरू करने के निर्णय लेते समय/Perfect time for business; उत्तम योग/Perfect business Yoga, गोचर/ Transit और दशा/Dasha के बारे में ज्ञात होना चाहिए। किसी एक व्यक्ति के लिए व्यापार के सभी विकल्प उत्तम या एक जैसे नहीं हो सकते। आपकी जन्म कुंडली/Natal Chart में व्यापार के बारे में साफ-साफ इंगित होता है। आपकी कुंडली/Horoscope के ग्रह और भावों के आकलन से आपके लिए सबसे उत्तम व्यापार के बारे में पता लगाया जा सकता है। मैं भी इसी प्रक्रिया का प्रयोग करता हूं।

बिजनेस की सफलते के लक्षण

मैं बिजनेस चार्ट/Business Chart से व्यवसाय के सबसे बढिया योग का पता लगाता हूं। मैं उन गोचर और दशा का भी पता लगाता हूं जिससे व्यापार में घाटे का पता चल सकता है। व्यापार के चुनाव में ज्योतिषीय कारकों के साथ साथ, कुछ सामान्य कारक भी हैं जिन्हें आप इस लेख में आगे पढ़ने वाले हैं। चलिए इन दोनों कारकों को और करीब से समझते हैं।

अपने जुनून को पहचानें – आपके लिए सबसे उत्तम व्यापार वही होता है जिसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी हो या फिर उस क्षेत्र के प्रति आप आकर्षित हो। यदि आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आप थोड़े समय में कुछ पैसे निवेश करके अपने व्यवसाय के लिए धन राशि इकट्ठा कर लें, तो आप कहीं भी जा सकते हैं। लेकिन जब आपका लक्ष्य कुछ और हो तो आप लंबे समय के लिए इस योजना के साथ आगे नहीं जा सकते। इस स्थिति में आपको उस क्षेत्र में काम करना चाहिए जहां पर काम करने में आपका दिल लगता हो। हम आपकी कुंडली/Birth Chart के अनुसार सही व्यापार के निर्णय के बारे में बताने वाले हैं।

बिजनेस की सफलते के लक्षण

मैं बिजनेस चार्ट/Business Chart से व्यवसाय के सबसे बढिया योग का पता लगाता हूं। मैं उन गोचर और दशा का भी पता लगाता हूं जिससे व्यापार में घाटे का पता चल सकता है। व्यापार के चुनाव में ज्योतिषीय कारकों के साथ साथ, कुछ सामान्य कारक भी हैं जिन्हें आप इस लेख में आगे पढ़ने वाले हैं। चलिए इन दोनों कारकों को और करीब से समझते हैं।

अपने जुनून को पहचानें – आपके लिए सबसे उत्तम व्यापार वही होता है जिसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी हो या फिर उस क्षेत्र के प्रति आप आकर्षित हो। यदि आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आप थोड़े समय में कुछ पैसे निवेश करके अपने व्यवसाय के लिए धन राशि इकट्ठा कर लें, तो आप कहीं भी जा सकते हैं। लेकिन जब आपका लक्ष्य कुछ और हो तो आप लंबे समय के लिए इस योजना के साथ आगे नहीं जा सकते। इस स्थिति में आपको उस क्षेत्र में काम करना चाहिए जहां पर काम करने में आपका दिल लगता हो। हम आपकी कुंडली/Birth Chart के अनुसार सही व्यापार के निर्णय के बारे में बताने वाले हैं।

अपनी वास्तविकता तक पहुँचने का प्रयास करें – नए व्यापार को शुरू करते समय, वास्तविकता से आमना सामना आपके और आपके बिजनेस के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बाजार में नजर रखनी पड़ेगी। ऐसा करने से आपको बाजार के वर्तमान स्थिति और नए व्यापार के अवसरों का पता लग सकता है। इसके लिए आपकी कुंडली/Natal Chart में व्यापार के योग और आपकी राशि के चिन्ह/Zodiac Sign का आंकलन करना अनिवार्य है।

आप मेरे नवीनतम साक्षात्कार को हिंदुस्तान और आउटलुक इंडिया से पढ़ सकते है। हिंदुस्तान टाइम्स में – 'Give your business a complete turnaround' और आउटलुक इंडिया में 'How astrology helps in business success' के नाम से मेरे लेख प्रकाशित हुए हैं। आप इन्हें समाचार विभाग में जाकर भी पढ़ सकते हैं।

अपने उन प्रतिद्विंयों का मूल्यांकन करें, जिनका सामना आप करने वाले हैं –आपको बाजार में मौजूद प्रतिस्पर्धियों के बारे में जान लेना चाहिए। आपको कोई भी खामी के साथ व्यापार नहीं करना चाहिए। यदि आप बाजार पर नियमित नजर रखते हैं, तो हो सकता है कि आपको इस बात का पता चल जाए कि आपकी योजना पर कोई और तो काम नहीं कर रहा और यदि किया भी है तो उसका परिणाम क्या रहा। आपको इस स्थिति से डरने की आवश्यकता नहीं है। बाजार में वर्तमान प्रतिस्पर्धी आपके नए व्यापार के लिए योजना बनाने में अहम भूमिका अदा करते हैं। आपकी कुंडली/Kundali में छठा भाव/Sixth House इन सभी के बारे बताता है।

जीवन शैली का चुनाव – यदि आपको बिजनेस के कुछ प्रक्रियाएं पसंद हैं, तो आप अपने प्रदर्शन को बढ़ा भी सकते हैं। आपके व्यापार में सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है। यदि आप 24 घंटे, सातों दिन मेहनत करते हैं, तो ही आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। इन सबसे ऊपर आपको बिजनेस से जुड़े कोई भी निर्णय लेने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए। यदि आप अपने व्यक्तिगत जीवन को पेशेवर जीवन पर हावी नहीं होने देंगे तो यह आपके और आपके व्यापार के लिए अच्छा ही होगा। अन्यथा आपके व्यापार के सपने को बुरे सपने में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

उसी समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी बिजनेस का आप चुनाव कर रहे हैं वह आपके जीवन को किसी भी तरीके से प्रभावित ना करे। यदि आपको खुशहाल और अच्छा जीवन व्यतीत करना है तो ऐसा करना आपके लिए अनिवार्य है। यदि आप अपने बिजनेस के साथ-साथ सभी से अच्छे से घुल मिल लेते हो और और अपने निजी कार्यों को बिना किसी परेशानी के करने में सक्षम हो, तो आपके लिए सभी चीजें सही दिशा में जा रही है। कुल मिला कर आपका निजी जीवन और बिजनेस दोनों अलग अलग होना चाहिए।

अपनी भूमिका को समझें और उसी पर कार्य करें – सही व्यापार का चुनाव आपके लिए एक अहम निर्णय साबित हो सकता है। लेकिन आपको बिजनेस में अपनी भूमिका पता होनी चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सर्व गुण संपन्न नहीं होता है। हर व्यक्ति कुछ चुनिंदा कार्यो में ही कुशल होता है। हो सकता है कि आप मार्केटिंग में माहिर हो लेकिन किसी योजना को बनाने में सक्षम ना हो। तो इसलिए अपने भूमिका को समझें और सिर्फ उसी दिशा में कार्य करें।

आपको नई अवधारणा बनाने की आवश्यकता है – आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस में सफलता जोखिम को साथ लेकर आती है। हो सकता है कि बाजार में उतार चढ़ाव कम हो, लेकिन बहुत सारे ऐसे तत्व होते हैं जिनकी वजह से आपको नुकसान होने की संभावना होती है जैसे – किसी बड़ी आपदा का आ जाना या कच्चे माल का मूल्य बढ़ जाना। यदि ऐसा होता है तो आपको अपनी योजना में थोड़े से बदलाव करने होंगे, जिससे आप इन स्थिति से निपट भी लें और अपन ग्राहक भी ना खो दें।

चलिए उन ग्रहों के बारे में जानते हैं जो आपके व्यापार में सफलता को दर्शाते हैं। आप हमारे वेबसाइट पर मौजूद निःशुल्क कैलकुलेटर का प्रयोग करके इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ साथ जीवन के अन्य समस्याओं पर भी हमारी वेबसाइट पर लेख और कैलकुलेटर मिल जाएंगे जिनका प्रयोग आप निःशुल्क कर सकते हैं।

बिजनेस के लिए यह ग्रह जिम्मेदार होते हैं

ऊपर दिए गए सभी सामान्य लक्षणों का आकलन करने के बाद, मैं उन ग्रहों का आकलन करूंगा जो बिजनेस में उतार चढ़ाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। मैं उन सभी ग्रहों का आकलन करुंगा जो दसवें भाव/Tenth House में मौजूद होंगे।

बिजनेस के संबंध में दसवें भाव में सूर्य की मौजूदगी/Presence of sun in tenth house

बिजनेस के लिए यह ग्रह जिम्मेदार होते हैं

ऊपर दिए गए सभी सामान्य लक्षणों का आकलन करने के बाद, मैं उन ग्रहों का आकलन करूंगा जो बिजनेस में उतार चढ़ाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। मैं उन सभी ग्रहों का आकलन करुंगा जो दसवें भाव/Tenth House में मौजूद होंगे।

बिजनेस के संबंध में दसवें भाव में सूर्य की मौजूदगी/Presence of sun in tenth house

ऐसे संयोजन वाले लोग राजा कहलाते हैं। डिगबली दशमाथ सूर्य है, जिसके कारण यह व्यक्ति को समाज में इज्जत दिलवाता है। इस संयोजन के कारण व्यक्ति को अपने पिता या सरकार से धन प्राप्ति या फिर धन लाभ हो सकता है। यदि शनि नौवें/Ninth House Lord और पांचवे भाव के स्वामी/Fifth House Lord से संबंध रखे तो जातक अपने पिता के साथ मिलकर बिजनेस कर सकता है।

सूर्य की उपस्थिति से व्यक्ति लकड़ी के काम की ओर आकर्षित हो सकता है। ऐसे संयोजन जिसकी कुंडली में होते हैं वह चिकित्सक भी बन सकते हैं।

सही व्यापार के चुनाव के लिए केतु का दसवें भाव में होना/Presence of Ketu in Tenth House

ऐसे संयोजन वाले कुंडली के लोग उज्ज्वल, विलक्षण और प्रसिद्धी जैसे गुणों से समृद्ध होगा। ऐसे व्यक्ति विद्वान, भद्र, विलासी, उत्पादक और शांत स्वभाव के होते हैं।

आपकी कुंडली/Kundli में व्यापार के चुनाव के लिए कुछ अन्य कारक

आपकी कुंडली/Kundali में श्री भास्कराचार्य के अनुसार, स्वगृही और बुध, व्यक्ति को सफलता दिलवाने में सहायता करते हैं। इस बात का ध्यान दें कि बुध और व्यापार का कारक होने के कारण जातक होशियार होता है और व्यापार को चलाने में सक्षम रहता है। इस संयोजन के चलते जातक को अपने क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। फिर, चाहे दशमेश बलवान हो या पीड़ित हो; इससे जातक की सफलता प्रभावित नहीं होती है।

यदि आपकी कुंडली/Kundali में लग्नेश दशमेश, लग्न और दसवें भाव/Tenth House में मौजूद हो, तो जातक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। वह अपनी मेहनत से धन और सफलता प्राप्त करता है।

आपकी कुंडली/Kundli में व्यापार के चुनाव के लिए कुछ अन्य कारक

आपकी कुंडली/Kundali में श्री भास्कराचार्य के अनुसार, स्वगृही और बुध, व्यक्ति को सफलता दिलवाने में सहायता करते हैं। इस बात का ध्यान दें कि बुध और व्यापार का कारक होने के कारण जातक होशियार होता है और व्यापार को चलाने में सक्षम रहता है। इस संयोजन के चलते जातक को अपने क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। फिर, चाहे दशमेश बलवान हो या पीड़ित हो; इससे जातक की सफलता प्रभावित नहीं होती है।

यदि आपकी कुंडली/Kundali में लग्नेश दशमेश, लग्न और दसवें भाव/Tenth House में मौजूद हो, तो जातक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। वह अपनी मेहनत से धन और सफलता प्राप्त करता है।

बिजनेस में दसवें भाव की महत्वता/ Importance of tenth house in business

दसवें भाव/Tenth House से आपके बिजनेस के बारे में पता लग सकता है। लेकिन इसके पश्चात भी कुछ अन्य कारक हैं जिनका आंकलन बेहद जरूरी होता है। यह सभी कारक जातक के लिए उत्तम व्यापार के चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं।

  • केंद्र के राशि के अनुसार सही व्यापार का चुनाव

  • लग्न की राशि के अनुसार बिजनेस का चुनाव

  • छठे भाव/Sixth House और स्टोर के भाव/House of store का भाग्य के आधार पर व्यापार का चुनाव

  • नौवें भाव/Ninth House के आधार पर सही व्यापार का चुनाव

  • नवमांश के आधार पर सही व्यापार का चुनाव

  • शनि की दशा के अनुसार सही व्यापार का चुनाव

  • दशमांश के आधार पर व्यापार का चुनाव

जब हम वास्तव में कोई समाधान की बात करते हैं तो ऊपर दिए गए सभी कारकों को ध्यान में रखना आवश्यक है।

हर व्यक्ति के लिए बिजनेस के लिए बहुत सारे विकल्प हो सकते हैं। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी को दो पहलुओं पर अपने निर्णय को जांच लेना चाहिए। पहला - आपको सामान्य कारकों के आधार पर सही व्यापार का चुनाव करना चाहिए। दूसरे स्थान पर आपको अपनी कुंडली/Horoscope के आधार पर निर्णय लेना चाहिए। यदि आपको अपने बिजनेस में सफलता चाहिए तो आपको इन दोनों कारकों को ध्यान में रखना चाहिए। बिजनेस करना अच्छी बात है लेकिन उसमें निर्णय अपने जन्म कुंडली/Birth Chart और ग्रहों के संयोजन के अनुसार ही लें। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डाल सकती है।

व्यापार पर विशिष्ट मार्गदर्शन के लिए, आप

ज्योतिष में व्यापार में विफलता का कारण Reasons for business failures in Astrology, व्यापार के लिए भाग्यशाली नामव्यवसाय के लिए शुभ नाम के सुझाव, व्यवसाय विस्तार/Business Expansion, जन्म कुंडली के अनुसार नए व्यापार New business ideas as per your birth chart, सही बिजनेस पार्टनर चुनें, पारिवारिक व्यवसाय में ज्योतिषीय सहायता । आप इस विषय में हमारी वेबसाइट से भी पढ़ सकते हैं।

विशिष्ट मार्गदर्शन के लिए, आप नीचे दिए गए तरीकों से संपर्क साध सकते हैं:

पूछे जाने वाले प्रश्न

आपकी जन्म तिथि ही आपको बता सकती है की आप के लिए कौन सा व्यापार हो सकता है अच्छा जिससे आप भी हो सकते हैं रातों रात मालामाल। आपकी जन्म तिथि के अंक और उनसे निर्मित कुंडली में मौजूद योग बता सकते हैं किस व्यवसाय का चुनाव रहेगा आपके लिए खास।

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को उनके करियर के अनुसार विभाजित किया गया है तो इस स्थिति में अगर आपकी कुंडली में मंगल मजबूत हो तो आप प्रॉपर्टी से जुड़े काम में सफल हो सकते हैं और अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति और बुध मजबूत हैं तो आप कोई भी शिक्षण संस्थान चलाने में हो सकते हैं कामयाब।  ऐसे में अभी जाने की आपकी कुंडली में कौन सा ग्रह देगा आपके बिजनेस में साथ।

लगातार कोशिशों के बाद भी अगर आप बिजनेस में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो संभव है की आप जिस काम में हैं वह शायद आपको उतना लाभ न दे पा रहा हो जितना आपको मिलना चाहिए। इस स्थिति में अभी कुंडली से जाने की आप के लिए कौन सा बिजनेस है सबसे उत्तम।

कुंडली से आप बिलकुल जान सकते हैं की आप के लिए कौन सा कारोबार होगा सही।आपकी कुंडली और दशमांश कुंडली का विश्लेषण करके आप जान सकते हैं की आपके लिए उचित कारोबार कौन सा होगा।

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और भाव की स्थिति प्रत्येक भाव का महत्व दर्शाती है और ऎसे में कुंडली का दशम भाव, नवांश और दशमांश कुंडली के दशम भाव की स्थिति और ग्रहों का बल ही बताता है की आपको कौन सा बिजनेस चुनना चाहिए और जब आप ऐसा करते हैं तो आप बन सकते हैं एक सफल कारोबारी।