Pradosh Vrat 2024 - साल 2024 में कब-कब किया जाएगा प्रदोष व्रत

  • 2024-01-08
  • 0

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कृष्ण और शुल्क की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। हर महीने में दो प्रदोष व्रत आते हैं। प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव शिव-शंकर जी को समर्पित होता है। प्रदोष व्रत करने से जीवन के हर संकट और दुख से मुक्ति मिलती है।

कब है गुरु प्रदोष व्रत?

08 मार्च 2024, गुरुवार को गुरु प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। जो प्रदोष व्रत गुरुवार को रखा जाता है उसे गुरु प्रदोष व्रत कहते है। इस बार गुरु प्रदोष व्रत के दिन मासिक शिवरात्रि  महाशिवरात्रि का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से अक्षय पुण्य का लाभ होता है।

मार्च में गुरु प्रदोष व्रत कब मनाया जाएगा

मार्च का पहला प्रदोष व्रत 08 मार्च, गुरुवार यांनी की International Women's Day के दिन रखा जाएगा।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग/Panchang के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 07 मार्च 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 08 मार्च 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा।

प्रदोष व्रत की पूजा शाम को प्रदोष काल में की जाती है।
गुरु प्रदोष व्रत/Guru Pradosh Vrat की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त मिनट शाम 5 बजे से रात 8 बजकर 25 मिनट तक होगा।

2024 प्रदोष व्रत की तिथियां

जनवरी प्रदोष व्रत 2024

भौम प्रदोष व्रत - जनवरी 9, 2024, मंगलवार
भौम प्रदोष व्रत - जनवरी 23, 2024, मंगलवार

फरवरी प्रदोष व्रत 2024

बुध प्रदोष व्रत – फरवरी 7, 2024, बुधवार
बुध प्रदोष व्रत – फरवरी 21, 2024, बुधवार

मार्च प्रदोष व्रत 2024

शुक्र प्रदोष व्रत – मार्च 8, 2024, शुक्रवार
शुक्र प्रदोष व्रत – मार्च 22, 2024, शुक्रवार

अप्रैल प्रदोष व्रत 2024

शनि प्रदोष व्रत – अप्रैल 6, 2024, शनिवार
रवि प्रदोष व्रत – अप्रैल 21, 2024, रविवार

मई प्रदोष व्रत 2024

रवि प्रदोष व्रत – मई 5, 2024, रविवार
सोम प्रदोष व्रत – मई 20, 2024, सोमवार

जून प्रदोष व्रत 2024

भौम प्रदोष व्रत – जून 4 , 2024, मंगलवार
भौम प्रदोष व्रत – जून 19, 2024, मंगलवार

जुलाई प्रदोष व्रत 2024

बुध प्रदोष व्रत – जुलाई 3, 2024, बुधवार
गुरु प्रदोष व्रत – जुलाई 18, 2024, गुरुवार

अगस्त प्रदोष व्रत 2024

गुरु प्रदोष व्रत – अगस्त 1, 2024, गुरुवार
शनि प्रदोष व्रत – अगस्त 17, 2024, शनिवार
शनि प्रदोष व्रत – अगस्त 31, 2024, शनिवार

सितंबर प्रदोष व्रत 2024

रवि प्रदोष व्रत – सितंबर 15, 2024, रविवार
रवि प्रदोष व्रत – सितंबर 29, 2024, रविवार

अक्टूबर प्रदोष व्रत 2024

भौम प्रदोष व्रत – अक्टूबर 15, 2024, मंगलवार

भौम प्रदोष व्रत – सितंबर 29, 2024, मंगलवार

नवंबर प्रदोष व्रत 2024

बुध प्रदोष व्रत – नवंबर 13, 2024, बुधवार
गुरु प्रदोष व्रत – नवंबर 28, 2024, गुरुवार

दिसंबर प्रदोष व्रत 2024

शुक्र प्रदोष व्रत – दिसंबर 13, 2024, शुक्रवार
शनि प्रदोष व्रत – दिसंबर 28, 2024, शनिवार

प्रदोष व्रत का महत्व व पूजा विधि

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि व्रत का इस तरह एक साथ पड़ना पूर्व जन्म के पापों/Past Life Karma एवं कष्टों एवं पापों से मुक्ति पाने के लिए विशेष होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भौम प्रदोष के दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख- समृद्धि मिलती है, कुंडली से मांगलिक दोष/Mangalik Dosha दूर होता है और बड़े से बड़े कर्ज से छुटकारा मिलता है। प्रदोष व्रत के दिन स्नान करके साफ और सफेद कपड़े धारण करें। प्रथमपूज्‍य भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की तस्‍वीर या मूर्ति स्‍थापित करके उन्‍हें नए वस्‍त्र पहनाएं। उसके बाद विधि-विधान से पूजा करें। भगवान शिव जी को बेलपत्र, नैवेध, फल, फूल, मिठाई अर्पित करें। इस दौरान ओम उमा सहित शिवाय नमः मंत्र का 108 बार जार करें। प्रदोष व्रत की कथा सुनें और अंत में आरती करें।

Related Blogs

नवरात्रि 2024 में ऐसे करें माँ दुर्गा की पूजा - निश्चित सफलता व परिणाम।

चैत्र नवरात्रि 2024: अप्रैल 9, 2024 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, जो हिन्दू समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र व मनोकामना सिद्ध करने वाला त्यौहार है। नव रात्रि यानि नौ दिन, नाम से ही ज्ञात है कि यह त्यौहार पूरे नौ दिन तक मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि का त्यौहार माँ दुर्गा को समर्पित है और यह नौ दिन सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले और मनोकामना पूर्ण करने वाले दिन माने गए हैं। 
Read More

Vijaya Ekadashi 2024 - विजया एकादशी कब मनाया

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष विजया एकादशी 06 मार्च बुधवार को मनाया जाएगा, इस दिन श्रीहरि की विशेष पूजा करने का है विधान
Read More

Magh Purnima 2024 - जानिए माघ पूर्णिमा की तिथि और महत्व

माघ के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहते हैं। माघ पूर्णिमा माघ माह के अंतिम दिन मनाई जाती है। माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर भगवान विष्णु और माता पार्वती के साथ-साथ चंद्रमा की भी विशेष पूजा की जाती है।
Read More
0 Comments
Leave A Comments